अज्ञात कारणों से गेंहूं की फसल में लगी आग, आठ बीघा जल कर राख

April 11, 2020 3:11 PM0 commentsViews: 445
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। इन दिनों तहसील क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर तैयार है इसी बीच शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत परिगवां गाँव के सीवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लगभग आठ बीघा फसल जल गई। लाकडाउन के इस दौर में भुखमरी के कगार पर बैठे उन आधा दर्जन गरीब किसानों के सामने एक और तबाही आ खड़ी हुई है।

सूचना पर तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने तत्काल वहां पहुंचकर उन किसानों को धीरज बंधाया, जिनकी फसल जलकर खाक हो गयीं थी। इसके पश्चात तहसीलदार शोहतरगढ़ ने बताया कि किसानों के फसलों का नुकसान हम मंडी समिति से कहकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलवा देंगे। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान भाई, लेखपाल सुरेन्द्र यादव, समाज सेवी धर्मेंद्र दत्त शुक्ला, अनिल अग्रहरि, राजीव मौर्या आदि लोग उपस्थित रहें।

 

 

Leave a Reply