क्षत्रियों ने सर्व समाज व राष्ट्ररक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए थे- दुर्गेश सिंह ‘चंचल’
क्षत्रिय महासभा गोरखपुर मंडल का बैठक संपन्न
अजीत सिंह
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक मंडल कार्यालय बिलंदपुर गोरखपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह (सोनू ) एवं संचालन वरिष्ठ महामंत्री धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह (चंचल) ने कहा कि हमें संगठन की मजबूती के लिए एक दूसरे को आपस में मिलकर सहयोग करने की जरूरत है। समाज में मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ई, आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी मे सहयोग, आपसी झगड़े, समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर करने आदि में सहयोग करने की विशेष जरूरत है। क्षत्रिय जाति नहीं धर्म है।
क्षत्रिय समाज केवल क्षत्रियों का ही नहीं बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर के चलने का काम किया है। जिसके उदाहरण हमारे महापुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी, महाराणा प्रताप आदि ने सर्व समाज एवं राष्ट्र की रक्षा, स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए थे हमें उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की जरूरत है।
सभा के अंत में कोरोना वायरस महामारी में दिवंगत हुए सर्व समाज के लोगों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मंडल के उपाध्यक्ष पीयूष प्रताप सिंह ,महामंत्री बादल सिंह श्रीनेत, उत्कर्ष सिंह, कुंवर राहुल प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अश्वमेघ सिंह, प्रशांत सिंह, लक्ष्मी शंकर सिंह, रजत सिंह, रूपेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।