बाइक चेकिंग के नाम पर कोरोना टैक्स वसूल रही है योगी सरकार : आशीष अग्रहरी
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थ नगर : यूरिया की कालाबाजारी कर किसानों का शोषण किया जारहा है । सरकार के संरक्षण में यूरिया कालाबाजारी हो रही है । उक्त बातें समाजवादी लोहिया वाहिनी नि० जिलाध्यक्ष आशीष अग्रहरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही ।
सपा नेता ने कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है। सरकार के संरक्षण में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है । सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में छुट्टा पशुओं कि समस्या, हर तरफ फैले भ्रस्टाचार एंव महंगाई से किसानों का उत्पीड़न किया जारहा है । कोरोना काल में वाहन चेकिंग के नाम पर सरकार कोरोना टैक्स वसूल रही है । नये शिक्षण संस्थान बनाने के बजाय भाजपा के लोग सपा सरकार में बने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी हटाने के बात कर रहें हैं
प्रदेश में हर दिन हो रहे हत्या और बलत्कार से आम जनमानस भयभीत हैं । सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल नजर आरही है । उन्होंने ने कहा कि अखिलेश सरकार की योजनाओं का फीता काट कर भाजपा के लोग वाहवाही में मस्त हैं । जबकि सच यह है कि प्रदेश कि जनता इस सरकार में पूरी तरह त्रस्त है ।