ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी सुविधा दे सरकार – आलोक श्रीवास्तव
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थ नगर। मुख्यमंत्री द्वारा केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सुविधा देने की फैसले पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सुविधा देकर सरकार ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकरों के साथ भेदभाव कर रही है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पहले से ही सरकार कई सुविधा मुहैय्या करा चुकी है , अब सरकार ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों पर भी ध्यान दे।
उन्होंने मुख्मंत्री से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र के पत्रकारों को भी नि:शुल्क ईलाज , प्रदेश में निशुल्क यात्रा , तहसील स्तर पर 5 लाख व जिला स्तर पर सभी वास्तविक पत्रकारों को दुर्घटना एंव मृत्यु की दशा में 10 लाख रुपये देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों का पांच लाख रूपये का बीमा और कोरोना वायरस से मौत होने पर दस लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा किया है , जो स्वागतयोग्य है। लेकिन मुख्यमंत्री जी को ग्रामीण अंचल में कार्य कर रहे पत्रकारों का भी सुधि लेकर जरुरी सुविधा देनी चाहिए ।