ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी, पांच ब्लाकों की इस प्रकार है आरक्षण की स्थिति
डुमरियागंज, भनवापुर, खुनियांव, नौगढ़ व बर्डपुर की आरक्षण की स्थिति
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले की सभी 1199 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी हो गई है। जारी सूची में जिले के कुछ गांवों के अनारक्षित हो जाने से जहां खुशी का माहौल है। वहीं कुछ प्रभावशाली गांव के आरक्षण की चपेट में आ जाने से वहां उदासी छा गई है।
ग्राम पंचायत डुमरियागंज’ की आरक्षित ग्राम पंचायतें
हिसामुद्दीपुर, मिश्रौलिया, बनकटी, तुरकौलिया, रंगरेजपुर, अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित तथा परसा पिरैला, सुलतान, वीरपुर रतनपुर, गौरी पता, बायताल, बभनी माफी खरगौला, लतिया भालूकोणी जब्ती, जमुनी, अनुसूची जाती के लिए आरक्षित की गई हैं।
इसके अलावा ग्राम पंचययत परसा पंडित, फत्तेपुर , अंदुआ जिमडी गुरहि बुज़ुर्ग, बैदिक मोदी नानकार, जमौती, मिस्रौलिया माफी, मडहली बिथरिया, कुसम्ही पिछड़ वर्ग स्त्री के लिए तथा कूड़ी, अल्लापुर, पोखरा काज़ी तेलियाडीह, औरताल, भड़रिया, सागर रौज़ा, खोरिया रघुवीर, भानपुर मस्जिदिया, राठाइन, कुशहटा, , चक मझारी, थुमहवा और पेंदा को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
विकास खंड नौगढ़/सदर का आरक्षण
नौगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायतों में कंदवा, धेंसा नानकार, साहा, बर्डपुर नम्बर चौदह व कोडरा ग्रांट को अनुसचित जाति महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा बेलटीकर, मधुबनी, बेलवा, सिसवा ग्रांट, रोहूडीला को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व किया गया है। सिसवा खुर्द, खलीलपुर, कपिया मिश्र हरदासपुर, रसूलपुर, खजूरिया को पिछड़ा वर्ग स़्त्री के लिए तथा सरौता जगदीशपुर राजा, सिरवत, महदेवा, धौरी कुइयां, रामपुर, महदेवा नानकार तथा दुर्जनपुर को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गा है। शेष ग्राम पंचायतें महिला व पुरुष के लिए छोड़ी गई हैं।
खुनियाव ब्लाक की स्थिति
मझौवा, मनकर, नागापार, गिरध्ररपुर तथा हरैया (अनुसूचित महिला)। मिठौवा, चौबेपुर, लोहटामय, पिपरा बुजुर्ग, जिगनिहवां, आमा नानकार, लटेरा, दुर्गाजोत, बनिभद्रपुर, तुरकौलिया, फरेंदा, (अनुसूचित जाति के लिए) ग्राम पंचायत सेमरा, मैनिहवा, हरीजोत, गैसड़ा, केरवनियां, रमवापुर सीर, खरदेउरी, धनगढ़वा, भिटिया भगवतपुर परसा पिछड़ा वर्ग स्ित्रयों के लिए तथा बनकटा, परसिया, पड़री, मटेसर नानकार, तिघरी राय, महुआ पाठक, शनिचरा उडवलिया, करौंदा खालसा, सिहुनियां, धोबहा मुस्तहकम, भटंगवा, महुआ खुर्द, डडवा, बनगाई पटेहरी, रमवापुर कली, पिछड़ा वर्ग के लिए आरिक्षित किया गया है। शेष ग्रम पंचाायतें महिला व पुरुष के लिए अनारक्षित रखी गई हैं।
भनवापुर ब्लाक की स्थिति
ग्राम पंचायत महादेव नंगा, रोहाव बुजुर्ग, लेड़सर नान कार, मन्नी जोत, सोहना हंसुड़ी औसानपुर व जुआराई को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वामदेई, बिजवार बढ़ई, परसोहिया सदानंद, महतिनियां, सुकालाजोत, मधुकरपुर चौबे, करहिया सधन, सेखुई सेनापति, फूलपुर लाला, मधुकरपुर, तेनुई जुड़वनियां मल्दा व परसोहिया तिवारी को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है।
पिछडी जति महिला के लिए ग्राम पंचायत दखिनहवा, लौहरौला, लोहरौली, पिपरा, बढ़या, कठौतिया गोकुल, पेड़रा, भीटा नानकार, तरहर तथा मकौरा द्धितीय को रिजर्व किया गया है। इसके अलावा कमसार, बरगदवा, कठौतिया राम, सिकटा, खखरांव, पटखैली माफी, देवरिया चमन, कान्हाभारी, डोमसरा, पिपरा पांडेय चिताही, जिगिना हबीबपुर, महतिनियां बुजंर्ग, भनवापुर, पोखरभिटवा,पटखैली नानकार, मनिकौरा प्रथम, डाकम अमया तथा मुड़िला मिश्र को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। शेष महिला व पुरुष के लिए अलग अलग अनारक्षित सीटें हैं।
विकास खंड बर्डपुर का आरक्षण
इस ब्लाक में ग्राम पंचायत सिंहोरवा बुजुर्ग और भुजौली को अनुसूचित जाति महिला तथा ग्रम पंचायत दुल्हा दरमियानी, जमुहवां, तथा बर्डपुर नम्बर 10 कोअनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया है। इसी प्रकार बर्उपुर नम्बर 11, बर्डपुर नम्बर 2, बर्डपुर नम्बर 4, को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए रिजर्व किया गया है। इसके अलावा पिपरसन, बरगदी, बर्डपुर नम्बर 6, भरवलिया, बरगदवा, बर्डपुर नम्बर 3 को पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व किया गया है। शेष ग्राम पंचायतें महिला व समान्य के लिए अनारक्षित रखीं गई हैं।