डीडीयू पंचायत सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित हुए ग्राम प्रधान सर्वेश जायसवाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार में जनपद से दो ग्राम पंचायत पिपरसन व हंसुडी औसनपुर का चयन किया गया है। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को अच्छे काम करने वाले प्रधान को प्रधानमंत्री के हाथों दिया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। इसी वजह से अवार्ड एवं सर्टिफिकेट को पोस्ट के द्वारा भेज गया है। जिसे सीडीओ पुलकित गर्ग ने अपने हाथों से देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान ई० सर्वेश जायसवाल ने बताया कि यह पुरस्कार ग्राम पंचायत में बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, स्वयं के स्रोत से ग्राम पंचायत के द्वारा अर्जित किये गए धनराशि आदि कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को दिया जाता है। सर्वेश जायसवाल ने इस पुरस्कार को ग्राम सभा पिपरसन के जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह सभी ग्रामवासियों के धैर्य एवं अनुशासन का देन है जिसकी वजह से मैं ग्राम सभा मे लगातार विकास के कार्य करता रहा हूं।
सर्वेश यह अवार्ड मिलने से ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंने गांव का काफी विकास भी किया है। जितेंद्र चौधरी, बालजी, राकेश, रोहित, फूलचंद, रामधनी, चंद्रावती, विजय, रंजीत यादव, राकेश शर्मा, बबलू शर्मा, अमित यादव, महेश, गोलू, भगवानदास, प्रदीप, मनोज जायसवाल, नीरज, धीरज, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, एजाज अहमद, जावेद, सहबाज़, अरबाज, परवेज, इश्तियाक, फिरोज, इरफान, मोनू, आशीष ने प्रधान ई०सर्वेश जायसवाल को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दीं।