ग्रामीणों की समस्या निस्तारण को प्राथमिकता दें अधिकारी- जगदमम्बिका पाल
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा ग्राम धोबहा में आयोजित चौपाल में सांसद जगदम्बिका पाल ने अफसरों को निर्देश दिया है कि ग्रामीणों की कोई भी समस्या हो, उसे शीघ्रता से दूर किया जाए। सांसद ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।जिससे समस्या का निस्तरण करने का निर्देश है।
सांसद परल ने कहा कि हमारे समाज मे पुराने समय से चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।ग्राम चौपाल ग्रामीण एकता का केन्द्र बिंदु होता है। समाजहित के विकास में चौपाल सदा महती भूमिका निभाता रहा है।ग्रामीण जनता से जनसंपर्क का सबसे बेहतर माध्यम चौपाल है।जिसको केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीरता से ले रही है और ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से ग्रामसभाओं में सड़क, नाला, चबूतरा आदि सभी काम लगातार हो रहा है।
सांसद ने खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण जनता के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। स्थानीय सांसद ने कहा कि ग्रामीण गरीब जनता हेतु केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेको योजनाओं को चलाया जा है,जिनसे उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन,सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन ,फसल बीमा योजना,आम आदमी के लिए स्वास्थ्य योजना,गरीबो के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय आदि अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है।
सांसद पाल द्वारा ग्रामीणों को सरकार के सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी रख कर उसका लाभ उठाने की सभी से अपील भी किया।स्थानीय सांसद द्वारा हर ग्रामीण को आश्वासन दिया कि गया कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही होती है तो वह मुझसे या भाजपा के पदाधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या को बता सकते है।वहीं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के नवीनतम योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उसका लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पुष्पा वर्मा,डॉ.ए.के.राव,महबूब आलम, कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द त्रिपाठी,कानूनगो अंकित अग्रवाल, लेखपाल नजीर अहमद, रामकुमार, मनोज बाबा, राम कृपाल चौधरी, हरिराम,राघवेन्द्र पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।