…और तमाम दबावों के बावजूद एक वोट से जीत गई गुड़िया शाह
हमीद खान
सिद्धार्थनगर। विकास खंड भनवापुर की सब से बड़ी ग्राम पंचायत बिस्कोहर में गांव प्रधान का परिणाम बड़ा रोचक रहा। तमाम प्रयासों के बावजूद यहां चुनाव लड़ रही गुड़िया शाह को हराया न जा सका और वह अन्ततः एक वोट से जीत गई।
काउंटिंग शुरू हुई तो विरोधी पक्ष के दबाव में एक एक कर 49 मतपत्र अवैध करार दे दिये गये, जिसमें कम से कम दो दर्ज मत तो साफ तौर पर गुड़िया के पक्ष के थे। शेष विवादित थे। बहारहाल गिनती पूरी होने पर गुड़िया को 897 और उनकी प्रतिद्धंदी सत्यभामा पत्नी सुरेश को 895 मत मिले। इस प्रकार गुड़िया दो मतों से विजेता घोषित कर दी गई।
इस पर विरोधी पक्ष ने फिॅर एतराज जताया। तो विजेता के देवर रशीद शाह ने कुछ लोगों को फोन पर इस ज्यादती की जानकारी दी। मामला तूल पकड़ते देख कर वहां दोनो पक्षों की ओर से सपा और बसपा के नेता पहुंच गये।
बेहद तनाव के बीच दुबारा गिनती हुई। तमाम दलीलो और दबावों के बावजूद गुड़िया को एक मत से जीत मिल गई। गुड़िया के संरक्षक रशीद साह ने अपने मददगार नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर संकट में वह न खड़े होते तो गुड़िया को यकीनन हरा दिया जाता।