जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्वारन्टीन सेंटर पर ठहरे हुए लोगों के बीच वितरित किया लंच पैकेट
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत पंडित बाबूराम शुक्ल इंटर कॉलेज, तुलसियापुर में क्वारंटाइन राजस्थान, मुंबई व दिल्ली के मजदूरों को कोरोना महामारी से उपाय, बचाव, लक्षण के बारे में तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल व बीएसए डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान ठहरे हुए व्यक्तियों में लंच पैकेट का वितरण किया गया।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय डफरा में बने क्वारंटाइन केंद्र में सभी को लंच पैकेट दिया गया। बीएसए ने कहा कि प्रशासन ने जिनको क्वारंटाइन किया है वे केंद्र पर ही रहें। किसी भी परिस्थिति में वह बाहर न निकलें। कोरोना जैसी बीमारी से परिवार व समाज को बचाने के लिए यही उपाय है।
तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग से शनिवार को शिफ्ट हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा। उन्होंने भी कोरोना से बचाव के तमाम तरीकोंपर प्रकाश डाला और कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा में हर देशवासी को जिम्मदार बनना होगा। इस दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित मनोज तिवारी, सोनू, महेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।