हरिशंकर सिंह ने किया जनसम्पर्क, कहा विकास और भाई़-चारे के नाम पर वोट दे
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विधानसभा सीट इटवा के बसपा प्रत्याशी हिंकर सिंह ने क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दौरा कर लागों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराया तथा क्षेत्र के विकास और शांति के लिए वोट देने की अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा कि सिर्फ बसपा राज में कानून व्यवस्था ठीक रहती है तथा समाज में अमन चैन कायम रहता है।
गत दिवस विधानसभा क्षेत्र के जबजई, जबजौवा, बनकटा, कुर्थीया, रतनपुर, बारिकपार, में घर घर जनसपंर्क दौरान ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के अत्याचारों से जनता खून के आंसू रो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी तहंगाई से त्रस्त है। महिलाएं गैस सिलेंडर के दाम से हलकान हैं। बेरोजगारों के लिए काई नौकरी है। नौकरियां मांगने पर उन्हें लाठियां मारी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को सुख और समृद्धि के लिए वोट दिया था, मगर बदले में मिला पुलिस जुलम, कचहरियों में रिश्वत का बाजार। आज किसानों के खेत पशु च रहे हैं मगर सरकार पशुशाला के नाम पर केवल लूट खसोट कर रही है। हरिशंकर सिंह ने कहा कि बसा के राज में पुलिस थानों पर लोग पैसे लेते हुए डरते थे मगर अब थानों पर खुलेआम पैसे पर न्याया बेचे जा रहे हैं। उन्हानें ने इससे बचने के लिए हाथी निशान पर बटन दबाने की अपील की।
इस अवसर पे पट्टू राम आजाद मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल, धर्मेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी, डॉ नफीस, सुनील सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनवर अली प्रधान परसा, विनोद मिश्रा, मुकुन्द पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा खुनियांव आदि साथ रहे।