बेसिक शिक्षा मंत्री के भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर शोर से उठा रहे बसपा के हरिशंकर सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह के सघन जम्सम्पर्क के कारण इस सीट का चुनावी माहौल गरमा गया है। वह मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह कुछ न कुछ नया राजनीतिक प्रयोग कर जनता को अपने पक्ष में मोड़ने में लगे हैं और जनता में मंत्री/ भाजपा प्रत्याशी के कार्यकाल में हुए भ्रटाचार का मुद्दा जोर शोर से उठा कर जनता को आकर्षित करने में लगे हैं।
गत दिवस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिताही, परसोहिया सदानन्द, वामदेई, राउडीला, जुड़वानिया गावों के दौरे के दौरान बसपा उम्मदवार हरिशंकर सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों मंहगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। युवाओं द्धारा नौकरियां मांगने पर उन्हें लाठियां मारी जा रही हैं।
हरिशंकर सिंह अतीत में भाजपा के प्रभावशाली नेता द्धारा क्षेत्र में किए गये भ्रष्टाचार के मामले को जम कर उठाते हैं और आरोप लगााते है कि अपने पिछले विधायक/मंत्रीकाल में भाजपा प्रत्याशी ने भ्रटाचार की हदें तोड़ कर करोड़ों कमाए। एक तरफ आम नौजवान नौकरिी के के लिए लाठियां खा रहा है दूसरी तरफ मंत्री ने अपने भाई को गलत ढंग से नौरी दिलवाई। मामला खला तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
अंत में उन्होंने बसपा को वोट देने की अपील की और कहा कि वे जीते तो पुलिस जुल्म सहित थने और कचहरियों में फैले भगष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे तथा गरीब की रक्षा और मदद करेंगे। दौरे में उनके साथ डॉ जुबेर अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संजय सिंह प्रधान बेलवा, डॉ नफीस खान, श्री मुकुन्द पांडेय, सुभकरन चौधरी जी, मंडल कॉर्डिनेटर बसपा, रमन सिंह, संतोष पांडेय, प्रदीप पांडेय, धर्मेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, जितेंद्र सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि साथ रहे।