बदलाव का मन बना चुकी इटवा की जनता, 10 मार्च को साफ हो जाएगी भाजपा- हरिशंकर सिंह

February 21, 2022 1:36 PM0 commentsViews: 315
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र इटवा की जनता पूरी तरी से बदलाव का मूड बना चुकी है। 10 मार्च के परिणाम में भारीय जनता पार्टी का सफाया तय है। इस बार इटवा में दलितों, कमजोरों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की भावनाओं की जीत होगी और बसपा की विजय पताका लहराएगी।

उपरोक्त विचार इटवा सीट से बसपा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने कहा। वह गत दिनों क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं की टोलियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार इटवा में नीला झंडा और हाथी निशान की फतह होगी और दलितों कमजोरों व वंचितों की भावनाओं की जीत होगी।

क्षेत्र के बिस्कोहर बाजार, मधुबेनिया, कोटखास, जोगी कुंड, जमोहना, कोटचम्पत राय, इनरी ग्रांट आदि गांवों के दौरे के दौरान ग्रमीणों के समूह को सम्बाधित करते हुए बसपा नेता हरिशंकर सिंह ने कहा कि  भाजपा की पांच वर्ष की सरकार में गरीब की कमर टूट गई है। महंगाई ने जीना दुश्वार कर दिया है। सरसो का तेल तेढ़ से दो सौ रूपया किलो, गैस सिलेडर एक हजार के करीब है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऊपर से आवारा पशु किसानों की फसलों को बार्बद कर रहे हैं और भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास का दावा कर रही है।

हरिशंकर सिंह ने कहा कि किनों के बेटे पढ़ लिख कर नौकरी के लिए भटक रहे हैं और भाजपा सरकार भारत सरकार के उपक्रमों को बेच कर अपने दो गुजराती पूंजीपतियों के खजानां को भर रही है। डनळोंने कहा कि चुनाव बाद महंगाई और बढ़ेगी, क्यों कि अभी सरकार ने वोट के लिए महंगाई परअंकुश लगा रखा है।

उन्होंने बहिन जी की सरकार की सयाद दिलाते हुए कहा कि जनता को एक बार फिर बसपा की ओर आशा भी निगाहों से देख रही है। दौरे के दौरान हरिशंकर सिंह के साथ डॉ जुबेर अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ नफीस, संजय सिंह, राजेश सिंह, श्री मुकुन्द पांडेय, पंकज मिश्रा, रामकुमार गौतम आदि साथ रहे।

 

Leave a Reply