शोहरतगढ़ पुलिस ने नहीं निकलने दिया भीम आर्मी का कैंडिल मार्च, जबरन रोका

October 2, 2020 1:45 PM0 commentsViews: 329
Share news

नजीर मलिक

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। हाथरस जिले में या एक बच्ची की बलात्कार व हत्या से आक्रोशित भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के कैंडिल मार्च को पुलिस ने जबरन रोक दिया। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए पुलिस के इस कदम की निंदा की है।

प्राप्त विवरण के अनुसार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कल सायं 6 गड़ाकुल तिराहा से  कैंडिल मार्च निकालना चाहा। भीम आर्मी के वर्कर जैसे ही मोमत्तियां व प्लेकार्ड आदि  लेकर गंतव्य की ओर बढ़े, कि पहले से चौकसी कर रही पुलिस ने उनका रास्ता रोक दिया।

पुलिस के भारी बंदोबस्त के अलावा मौके पर एसडीएम भी मौजूद थे। भीम आर्मी का जूलूस रोकने पर आपित्त करने पर पुलिस का कहना था कि उनके पास परमीशन नहीं है,लिहाजा वे जुलूस नहीं निकाल सकते हैं।  इस प्रकार जुलूस को वहीं जबरन रोक कर एसडीएम ने उनका ज्ञापन ले लिया।

इस प्रकरण पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लोग बहुत निराश हुए। इस अवसर पर आर्मी के आयोजक शिवाराव ने कहा कि इस सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा।पुलिस का  यह कृत्य लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है।

Leave a Reply