डुमरियागंजः हाईस्कूल में सना व इंटरमीडिएट में मोहम्मद शाहिद ने किया कॉलेज टॉप
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया गया है। जिसमें डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज डुमरियागंज का रिजल्ट शानदार रहा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस स्कूल के छात्र छात्राओं ने सफलता के परचम लहराए हैं।छात्र छात्राओं की इस सफलता से अभिभावकों छात्रों एवं प्रबंध समिति में खुशी की लहर है।सफल छात्र छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कालेज के प्रबंधक डॉ अब्दुल बारी खान ने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत 144 बच्चों में 143 बच्चे सफल रहे, वहीं इंटरमीडिएट में 123 में से 119 बच्चे सफल रहे। डा. खान ने बताया कि हाईस्कूल की छात्रा सना फारूकी पुत्री आफाक अहमद फारूकी ने 600 में 506 अंक हासिल कर 84.33% अंकों के साथ कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ हाईस्कूल के छात्र मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद वसीउल्लाह ने कॉलेज में दूसरा स्थान 502 अंक 83.66% अंक व सुलेमान अख्तर पुत्र जावेद अख्तर ने 500 अंक 83.33% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
कालेज के उप प्रबंधक इरशाद अहमद खान (अलीग) ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र मोहम्मद शाहिद पुत्र शफी मोहम्मद ने 500 में 406 अंक हासिल कर 81.20 % अंकों के साथ कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ बुशरा फातिमा पुत्री मोहम्मद मेंहदी रिज़वी ने कॉलेज में दूसरा स्थान 392 अंक 78.40 अंक व मंतशा इरम पुत्री क़ाज़ी जावेद आलम ने 389 अंक 77.80% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
कालेज के उप प्रबंधक इरशाद अहमद खान ने कालेज के छात्र छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि यही छात्र देश के भविष्य है मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।श्री इरशाद ने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से कोई भी सफलता अर्जित की जा सकती है। सभी बच्चों की सफलता प्रधानाचार्य फैय्याज अहमद, मोहम्मद मुर्तज़ा, जमाल अहमद खान, व समस्त अध्यापकों, ने सभी सफल बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।