क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करता रहूंगा- कालीचरन यादव
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थ नगर : इटवा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या -11 के जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी कालीचरन यादव ने कहा है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है। अभी तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ न्याय नहीं किया है। इस क्षेत्र की समस्याओं के देखकर ही वह सियासत में आएं हैं और अब यहां की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष रुकने वाला नहीं है।
वर्षों से क्षेत्र से जुड़ कर समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे कालीचरन यादव ने क्षेत्र में जनसपंर्क के दौरान कहा कि वह चुनाव हारे या जीते, इसका कोई मतलब नहीं है। क्षेत्र को समस्याओं से मुक्त कराने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है, वह चुनाव नतीजे से प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में पिपरी बुज़ुर्ग , इटवा बक्सी , हिंगुवा , सेमरा कमिया , मैलानी , भावपुर , भदोखर समेत कई गांव है। इनमें से कई इटवा मुख्यालय से बिल्कुल सटे हैं, मगर इन गांवों में सड़क, पानी, जलनिकासी जैसी समस्याएं अर्से से जनता के लिए सिरदर्द बनी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में वह झूठे वायदे नहीं करेंगे, बल्कि उनका काम में विश्वास है। अगर इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें नुमांइदी सौंपी, तो सारी समस्याओं को हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा।