पूर्व विधायक विजय पासवान के आयोजन में इंडियन पासी समाज ने मनाया अपने अंतिम राजा का 169वां विजय दिवस
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इंडियन पासी समाज के तत्वाधान में विकास खंड जोगिया के हरनी खुर्द शिव मंदिर पर पासी समाज में जन्मे अंतिम राजा गंगा बक्श रावत उनके सुपुत्र कुंवर रणजीत सिंह रावत का 169 वां विजय दिवस सम्मान समारोह का आयोजन इंडियन पासी समाज जनपद सिद्धार्थनगर के संरक्षक विजय पासवान पूर्व विधायक कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर एवं इण्डियन पासी समाज जनपद सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष राम कुमार पासवान की देखरेख में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. सी. सरोज पूर्व आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भवननाथ पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबेडकर एकता मंच ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर ठेकेदार, श्रीराम पासवान , कन्हैया पासवान, बिहारी लाल पासवान, श्रीमती विनीता सरोज, श्रीमती सुसिता पासवान, श्रीमती विजय लक्ष्मी पासवान, राजेंद्र पासवान, राम भूषण पासवान राकेश चंद्र रामा केपी पासवान, राम सहाय रावत, सुभाष पासी, रामकरण पासवान, छबिलाल पासवान, नंद लाल पासवान, प्रो. हरिप्रसाद पासवान आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बिरहा गायक संजय लाल सरोज ने अपने गीतों के माध्यम से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामचंद्र पासवान ने किया ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप पासवान, जिला संगठन मंत्री दयाराम पासवान, जिला मंत्री बीरचंद पासवान, चंद्रशेखर पासवान, संजय पासवान, पारसनाथ पासवान, फूलचंद पासवान, राजाराम पासवा, अशोक कुमार आर्य, सतीश चंद्र पासवान, राजकुमार पासवान, अशोक पासवान, रामकेशर आजाद, हीरालाल पासवान, जयश्री पासवान, शिव शंकर पासवान, सर्वजीत पासवान, रामविलास पासवान, देव शंकर पासवान, सुनील पासवन, राजेश पासवान, घनश्याम पासवान, अखिलेश पासवान, कोलेश्वर पासवान, रोहित पासवान, त्रिलोकी प्रसाद पासवान, राम किशोर पासवान, पवन कुमार पासवान, संदीप पासवान, रामलाल पासवान, अनिल पासवान, चंद्रिका पासवान, घनश्याम पासवान, चीनक पासवान, रामबृछ पासवान, उमेश पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, बृजलाल पासवान, हंशराज पासवान, लछिमन पासवान, रामबहाल पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।