उदघाटन मैच में मेंगा टेंड लखनऊ की जीसीए गोंडा पर एक रन से रोमांचक जीत सुपर ओवर में हुआ फैसला

February 15, 2021 5:02 PM0 commentsViews: 562
Share news

इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ, सिद्धार्थनाग। स्थानीय वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित इंडो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के उदघाटन मैच में लखनऊ व गोंडा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गोंडा की टीम को एक रन से हरा कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

 उदघाटन मैच में मेगा ट्रेंड लखनऊ के कप्तान राज यादव ने टास जीतकर पहले बललेबाजी करने का निर्णय लिया।लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमे विवेक पाल के 25, अभिलेख के 21, संदीप पासवान के 16 रनों का योगदान रहा। अन्य कोई बल्लेबाज़ उल्लेखनीय योगदान न दे सका। डीसीए गोंडा टीम के चित्रांश ने 3, आकाश सिंह व आदित्य ने 1-1 विकेट लेने में कमियाब रहे। जवाब में उतरी डीसीए गोंडा की टीम ने चित्रांश के 50 रनों की मदद से 138 रन ही बना पाई।

इस प्रकार मैच में दोनों टीमों ने बराबर रन बनाये और मैच टाई रहा और सुपर ओवर में चला गया।सुपर ओवर में गोंडा की टीम ने एक विकेट खोकर 10 रन बनाया जबकि लखनऊ की टीम ने पहली गेंद पर एक छक्का व दूसरी गेंद पर 5 अतिरिक्त रनों की मदद से 11 रन बनाकर मैच जीत लिया।लखनऊ की टीम के विवेक पाल को 25 रन बनाने व एक विकेट लेने पर मैन आफ द मैच दिया गया।टूर्नामेंट में हिमांशु विश्वकर्मा और अमित सिंह ने एम्पायर,  चंदन दूबे व विशाल मौर्य ने स्कोरर,अमित पांडेय व अब्दुल रकीब ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाई।

इस दौरान कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह, अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, महामंत्री रवि अग्रवाल, श्रीवस्तव, विनय सिंह,कोच विवेक मणि त्रिपाठी, विपिन मणि त्रिपाठी, ए आर पी मुस्तन शेरुल्लह आदि की भूमिका सराहनीय रही।इससे पूर्व मैच का उदघाटन प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने फीता काट कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्हों ने खेल और खेल भावना की सार्थकता पर प्रकाश भी डाला।

Leave a Reply