इटवा इलाके के ग्राम प्रधानों को दी गई सूचना टेक्नालाजी की जानकारी
हमीद खान
इटवा। सिद्धार्थनगर। डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा) के तहत कौशल विकास केन्द्र इटवा सेंटर पर विकास क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों को सूचना प्राेद्योगिकी की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का मकसद विकास के लिए नई तकीनीक को समएने को लेकर था।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए सेन्टर संचालक अबुल आस खान ने बताया कि भारत सरकार 14 से 60 आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी सिखाने के लिये योजना चला रही है। सरकार का मानना है कि आज के दौर में तरक्की के लिए सूचना प्राेद्योगिकी का रोल बेहद अहम है।
ग्राम प्रधान गांव का चुना हुआ जनप्रतिनिधि है। जब वह कम्प्युटर के विषय में जानकार होगा तो गांव का और अधिक विकास करेगा। आज सरकार की सारी योजनायें आनलाइन हैं। इस लिये कम्प्यूटर में प्रत्येक नागरिक को साक्षर होना चाहिये। इदसके बिना वह विकास योजनाओ की न तो जानकारी पायेंगे, न ही उसकी खामियों पर ध्यान दे पायेंगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कम्हरिया निसार अहमद, ग्राम प्रधान विशुनपुर सैनी शब्बीर अहमद, ग्राम प्रधान बेनीपुर उर्फ पुरैना मुजीबुर्रहमान, ग्राम प्रधान मस्जिदिया राजेन्द्र आदि के अतिरिक्त सेन्टर के स्टाफ में फैजुद्दीन, विभा सिंह, नूरूद्दीन, मोनी उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।