तीन-तीन मंत्रियों ने किया नगरपालिका का निरीक्षण और जिम्मेदारों को दी हिदायत
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा द्वारा जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन के साथ नगर पालिका परिषद बांसी वार्ड नं0-2 राप्तीनगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, श्रीमती रजनी तिवारी ने विवाह घर का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को विवाह घर में शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। मंत्रीगण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की तथा भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा मंत्री ने नगर पालिका परिषद बांसी में नालियों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।इस अवसर पर नगरपालिक अध्यक्ष मो इदरीस राइनी, अपरजिलाधिकारीसिद्धार्थनगर, ईओ नगर पालिकाए सभासद व समाजसेवी इरफान बाकर, इशरत जमीलव अन्य अफसर व पालिका कर्मी उपसिथत रहे।