कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के अलावा मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाए पुलिस- आईजी
आईजी अनिल कुमार राय ने पुलिस लाइंस, मोहाना थाना और नेपाल सीमा का निरीक्षण
निजाम जीलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। कानून व्यवस्था दुरूस्त रखना प्राथमिकता में है, अपराध पर नियंत्रण करने के साथ ही लोगों के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आना चाहिए। यह निर्देश आईजी बस्ती अनिल कुमार राय ने पुलिस लाइंस के निरीक्षण के दौरान दी।
डीआईजी ने पुलिस लाइंस में बैरक एवं मेस का निरीक्षण कर रिक्रुटों से वार्ता की। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे। आईजी ने मोहाना थाना, ककरहवा पुलिस चौकी एवं ककरहवा सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर एसएसबी, कस्टम एवं सिविल पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर जोर दिया।
सीमा क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान मोहाना थाना प्रभारी जय प्रकाश दुबे, शिव नारायन सिंह, सुशील कुमार राय, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे। आईजी अनिल कुमार राय ने कपिलवस्तु कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख रखाव का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने लंबित शिकायतों एवं विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
आई जी रेंज बस्ती अनिल कुमार राय ने जाना ककरहवा बॉर्डर का हाल, आई जी रेंज बस्ती अनिल कुमार राय ने किया ककरहवा बॉर्डर और चौकी का किया निरक्षण जिसमे सभी सुरक्षा एजेंसीवो को आपस मे सामंजश् बनाये रख कर मिल कर काम करने की नशीहत दी जिससे राष्ट्र विरोधी तत्वो की सुचना मिल सके और उन पर त्वरित कार्यवाही हो सके इस दौरान चौकी परिसर मे साफ सफाई अभिलेखो की जाँच कर चौकी इंचार्ज ककरहवा सतीश कुमार सिंह की प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान कपिलवस्तु कोतवाल महेश सिंह, संजीव शुक्ला, चौकी इंचार्ज सतीश कुमारसिंह, एसएसबी, कस्टम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।