इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है। इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अरशद खुर्शीद को 10,208 वोटों से हराया था। इस सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। हालांकि 2017 में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. यह सीट 1974 में अस्तित्व में आई, इस सीट पर मतदान छठवे चरण में तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी।
इटवा विधानसभा वीआईपी सीट माना जाता है इस सीट पर इस बार कांग्रेस ने अरशद खुर्सीद को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा से बसपा में आये हरिशंकर सिंह को टिकट दिया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो चुका है, बाकी चरण के चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इटवा सिद्धार्थनगर जिले के पांच विधानसभा सीटों में से एक है, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से वीआईपी सीट कही जाती है। इस विधानसभा में फिलहाल भाजपा का कब्जा है और यहां प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी विधायक हैं। जो इस बार भी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
इनके अलावा इस सीट पर पीस पार्टी से इंजीनियरिंग अमित मिश्रा , जनाधिकार पार्टी रमेश कुमार गौतम , बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्रकाश , आमआदमी पार्टी से करम हुसैन एंव निर्दल प्रत्यासी के रूप में राम सिंह मनई मैदान में हैं । 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इटवा सीट से भाजपा के सतीश चंद्र द्विवेदी ने बसपा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद को हराया था। भाजपा के सतीश चंद्र द्विवेदी को 59524 वोट मिले थे, जबकि बसपा के अरशद खुर्शीद को 49316 वोट मिले थे। सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय तीसरे नंबर पर रहे थे जिन्हें 46601 वोट मिले थे।