इटवा : अतिक्रमण से शहर में जाम बन रहा नासूर

January 22, 2021 9:26 PM0 commentsViews: 512
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा शहर के चारों मुख्य मार्गों पर जाम के कहर से शहर कराह रहा है। यह समस्या दिन प्रतिदिन और ही गंभीर होती जा रही है। शहर के मुख्य मार्ग पर बढ़नी रोड, बेलवा मोड़ , बांसी रोड , बिस्कोहर रोड , इटवा सीएचसी के समीप मुख्य रूप से जाम स्थिति बनी रहती है। पूरे रास्ते में सभी दुकाने अपने सामने पैसा लेकर ठेले व दुकानें लगवाते हैं । और अपनी दुकानों को भी फुटपाथ पर सजा कर जाम की स्तिथ बनाते हैं।

बढ़नी रोड पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण

चौराहे से बढ़नी जाने वाली मुख्य सड़क सबसे ज्यादा अतिक्रमित है , इसका मुख्य कारण अधिकतर दुकानदार अपने सामने पैसा लेकर ठेला व दुकाने लगवाते हैं , जिससे आये दिन घण्टों घण्टों भर जाम देखने को मिलता है, बेलवा मोड़ पर अतिक्रमित कर लगाई गई दुकानों की वजह से लोग परेशान हैं।

बेलवा मोड़ पर सड़क पर सज रही दुकानें

बढ़नी रोड के बेलवा जाने वाली मार्ग पर सड़क पर ही होटल चल रही है , जिससे यहां अक्सर भीड़ लगी रहती है , राहगीर अपनी वाहनों को सड़क र खड़ा करके चाय पीने में व्यस्त हो जाते हैं।अतिक्रमणकारी दुकानदारों की सड़कों पर सजी दुकानों को देखने से यही लगता है कि उन्हें पुलिस-प्रशासन का डर नहीं है।

नगर पंचायत इटवा अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता का कहना है कि जल्द अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा ।

Leave a Reply