प्रेस कान्फ्रेंस में भड़के पूर्व सांसद मुहम्मद मकीम, कहा- मुकदम वापस न हुआ तो विशाल आदोलन करेंगे

April 11, 2021 2:14 PM0 commentsViews: 1024
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मुहम्मीद मुकीम आज सत्ता पक्ष पर जम कर बरसे और कहा कि जिले की पुलिस भाजपा नेताओं के इशारे पर विपक्ष पर फर्जी मुकमें कायम कर रही है। उन्होंने इटवा में आज प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि 9 अप्रैल को उनके व उनके साथियों के ऊपर  कायम किया गया मुकदमा वापस न लिया गया तो कांग्रेस के झंडे तले इसके खिलाफ विशाल आंदोलन करेगे।

कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद मुकीम ने कहा कि यह सरकार सत्तामद में राजनैतिक मूल्य और परंपरा भी भूल चुकी है। इसलिए आज वह मदांध होकर काम कर रही है। इसके संत्री से मंत्री तक बिना परमीशन के चुनाव सभाएं कर रहे हैं और पुलिस उन्हें पूछ तक नहीं रही है। जबकि उन पर मात्र इसलिए मुकदमा लिखा गया क्योंकि मौके पर उनकी परमीशन का आर्डर नहीं पहुंच सका था। इसकी पुष्टि तहसील प्रशासन से की जा सकती है।  

उन्होंने जना से कहा कि आज भाजपा की पूरी सेना पांच राज्यों के चुनावों में आचाार संहित की खुले आम धज्जियां उड़ा रही है। इसके सीएम पीएम तक बिना मास्क वाली लाखों की भीड़ को सम्बोधित कर रहे हैं। बिना परमीशन के रैलियां कर रहे हैं। ईवीएम मशीन तक आपनेी गाड़ी में रख ले रहे हैं। और विपक्षी नेताओं के लिए बात बात पर पुलिसिया उत्पीड़न कराया जाता है। सिद्धाथनगर में भी मंत्री सांसद विधायक सब बिना रमीशन के कार्यक्रम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी शासन में रही है लेकिन उसने ऐसा कभी नहीं किया। आगे भी कांगेस सत्ता में आयेगी, इसका भी ध्यान रखना चाहिए। भाजपा को सोचना चाहिए कि कल जब वह सत्ता में नहीं रहेगी तो विपक्ष भी वहीं सलूक उसके साथ कर सकता हैं जो आज भाजपा विपक्ष के लोगों के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को भी इस बात का धन रख कर न्याय हित में विपक्ष का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर इम्तियाज अहमदर्ऊु पप्पू, इसरार अहमद, कमाल अहमद आदि उपस्थित रहे।

बाद में इसरार अहमद ने बताया कि कि क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 से जिला पंचायत प्रत्याशी इसरार अहमद ने दुफेड़िया में जनसभा के लिए एसडीएम से परमीशन मांगा था। उसकी रिपोर्ट भी थाने से पहुंच गई थी। लेकिन ९ अप्रैल को परमीशन की कापी बनाने में किसी  दिक्कत के कारण एसडीएम ने कहा कि आप सभा की तैयारी करें और परमीशन टाइप होकर पहूंचा दी जाएगी। अभी वे दुफेड़िाया में सभा की तैयारी कर ही रहे थे कि मौक पर पुलिस ने पहंच कर जनसभा को रोक दिया और एसडीएम से भी बात भी नहीं किया बल्कि उन सबों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

 

 

Leave a Reply