दर्दनाक हादसाः निकले थे परिजन को खाना खिलाने, लौटे तो मौत उन्हें ही खा गई
नजीर मलिक
इटवा। तीन युवक अपने परिजन को खाना देकर खुद खाने के लिए घर वापस लौट रहे थे, मगर वे तीनों घर पहुंच ही न पाये। रास्ते में मौत ने एक को दबोच लिया और दूसरा मौत की कगार पर है। तीसरा इस दर्दनाक हादसे से अभी तक उबर भी न सका है। घटना इटवा कस्बे में बीते गुरुवार देर रात की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा निवासी 21 साल के शकील, 20 वर्षीय लक्कू व 17 वर्षी रहमान पुत्र इब्बन इटवा कस्बे में दवा खाने में एक परिजन को खाना देकर लौट रहे थे। वह तीनों कस्बे के बढऩी रोड पर स्थित बड़ी मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि बढऩी की तरफ से आ रही एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लक्कू व रहमान सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान रहमान की मौत हो गई और लक्कू की बिगड़ती हालत देख कर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक के पिता इब्बन की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।