जमील सिद्दीकी के सपा में शामिल होने पर सवाल, जिलाध्यक्ष ने कहा,मुझे अधिकृत सूचना नहीं

March 18, 2019 1:13 PM0 commentsViews: 2165
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सदर नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन मोहम्मद जमील सिद्दीकी के सपा में शामिल होने की खबरे आ रही है । जमील सिद्दीकी के सपा में जाने की खबर को शोहरतगढ  के सपा के निर्वतमान प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने फर्जी घोषणा बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर जमील सिद्दीकी सपा में शामिल हुए हैं तो उन्हें इसका का प्रमाण देना चाहिए। इस प्रकरण में सपा जिलाध्यक्ष् अजय  उर्फ झिनकू चौधरी भी जमील सिद्दीकी को पार्टी में शामिल हाने के बारे में कुछ ठोस जानकारी नहीं बता पा रहे हैं, जबकि जमील सिद्दीकी का दावा है कि वह सपा में शामिल हो चुके हैं।

मामला क्या है?

इस बार में जमील सिद्दीकी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिेलेश यादव व सपा नेता चिनकू यादव के साथ खिंची एक ताजा तस्वीर को शोसल मीडिया में जारी कर यह एलान किया कि वे बसपा छोड़ कर अखिलेश यादव से मिल  कर सपा में शामिल हो गये हैं। लेकिन उनके राजनीतिक विरोधी और गत चुनाव में शोहरतगढ़ से सपा उम्मीदवार रहे उग्रसेन सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर जमील सिद्धद्दीकी सपा में शामिल हुए है तो उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए।

जमील सिद्दीकी का दावा

इस बारे में जमील सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने सपा ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने प्रमाण स्वरूप अखिलेश यादव व चिनकू यादव के साथ बीच में खड़े अपने फोटो का हाला देते हुए कहा कि क्या प्रमाण काफी नहीं है? उन्होने सवाल किया कि वे सपा में शामिल हो गये है। इस बारे में कपिलवस्तु पोस्ट चाहे तो सपा के जिलाध्यक्ष को फोन  कर सच्चाई जान सकमे हैं।। उन्होंने कहा कि मै सपा में हूं।।कोई कुछ भी कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है।

जिलाध्यक्ष ने कहा—

इस इस संदर्भ में जब सपा जलाध्यक्ष झिनकू चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पास  जमील सिद्दीकी के सपा में शामिूल हाने की कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। जैसे ही खबर मिलेगी जानकारी दूंगा। पार्टी के ही नेता बताते हैं कि जब कोई बड़ा पार्टी ज्वाइन करता है तो उसकी सूचना जिलाध्यक्ष/ संगठन को दी जाती   है।कपिलस्तु पोस्ट के पास तीनों महानुभाव से वार्त का आडियो टेप सुरक्षित है।

 

Leave a Reply