प्रत्याशी कोई भी हो, सपा की साइकिल पर ही लगायें मुहर- जमील सिद्दीकी
ओजैर खान
सिद्धार्थनगर।जनपद के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भावपुर उर्फ गुलरी में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनचौपाल कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी व् सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने भाजपा सरकार की नीतियों की कठोर निंदा की और जनता का आह्ान किया कि वे चुनाव में प्रत्यशी कोई भी हो मुहर साइकिल पर लगा कर सपा को जिताना होगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से आम जनमानस पूरी तरह से त्राहि-त्राहि कर रहा है। किसान, मजदूर, गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों का इस बेतहाशा बढ़ी हुई महगाई में रसोई का खर्च उठा पाने में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जनता इस भाजपा शासन के कुशासन से त्रस्त है।
उन्होंने कहा ये भाजपा सरकार जाति -धर्म, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है ,आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता भाजपा को सबक सिखा देगी। पूर्व विधानसभा 302 के प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं, जिससे आम जनता सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाती है। इस सरकार में भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है, थानों में पीसीसी, पासपोर्ट का रिपोर्ट लगाने के नाम पर खुल्लम-खुल्ला लूट मची हुई है। जिससे आम जनमानस को इस सरकार में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
सपा नेता ने जनता से आगामी चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा शोहरतगढ़ से समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी हो आप लोगों को जाति- धर्म, वर्ग, क्षेत्र से हटकर साईकिल निशान वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी को जिताने का पूरा प्रयास करें। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं। जिससे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों को हो रहे खाद बीज की समस्याओं, एवं आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन नेता जयकरन प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सऊद खान ने किया।
कार्यक्रम में आए हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बातों को जनता के सामने रखा और समाजवादी पार्टी को आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में सपा के पक्ष में वोट देकर सपा की सरकार बनाने की लोगों से अपील की।
उक्त जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष जावेद खान, शकील शाह, शोहरतगढ़ के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिराम यादव, सपा नेत्री ओम बालिका सिंह, जयकरण प्रसाद, मौलाना अब्दुल अलीम, मास्टर महबूब आलम, अब्दुल कलाम,अब्दुल कयूम, चौबे प्रसाद, अनिल कुमार, कुतुबुद्दीन, बूथ अध्यक्ष शाहिद हुसैन, परशुराम यादव, विजय कुमार, हंसराज,सलाहुद्दीन वजहुलकमर,कन्हैया प्रसाद, गौतम राम, हेमंतभारती, मुस्ताक अहमद, जुनेद अहमद, सनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।