सपा नेता जमील सिद्दीकी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, राहत बचाव को नाकाफी बताया

August 29, 2021 3:16 PM0 commentsViews: 416
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विधानसभा प्रत्याशी रहे व सपा नेा मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद, नजरगढ़वा, रेकहट, पकड़ी, झकहिया, कठेला, पन्नापुर, चिरगहना आदि गांव के हालातों का जायजा लिया। जनता को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य नेशनल हाईवे ढेबरूआ-इटवा मार्ग पर बिगौवा नाला पर हो रही कटान का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। संबंधित अधिकारी व मौके पर पहुंचे अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल कटान को रोकने को कहा।

उन्होंने बाढ़ क्षे़त्र से बताया कि पूरे कछार इलाके बढ़नी द्वो़ में बूढ़ा राप्ती, बानगंगा घोरही नदी तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे गांवों में दहशत का माहौल है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षे़ के लगभग ८० गांव में पानी से घिरे अथवा प्रभावित हैं।  कछार क्षेत्र की हर सड़क पानी में डूबी हुई है। लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है। लाग हर जगह राहत और बचाव के लिए चिल्ला रहे हैं। नावें भी क्षेत्र में नाकाफी बताई जाती हैं।

इस दौरान वकार मोइज खान, हैदर अली, रिजवान खान, संजीव जायसवाल, कमल किशोर, दुर्गेश यादव, बब्लू सिंह, जहूर मौलाना, सय्यद भाई, अफरोज आलम, कृष्ण यादव, गोपाल यादव, पंकज निगम, धीरज गुप्ता, राकेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply