दिलीप मौर्या को सौंपी गयी जन अधिकार मंच की कमान, जिला कमेटी घोषित
संजीव श्रीवास्तव
पूर्व मंत्री बाबू राम कुशवाहा के जेल से बाहर आते ही उनके द्वारा बनाये गये जन अधिकार मंच की सक्रियता तेज हो गयी है। शनिवार को मंच के समर्थकों की बैठक हुई। जिसमें दिलीप कुमार मौर्या को जन अधिकार मंच का जिलाध्यक्ष बनाते हुए संगठन की कमान उनके हाथों में सौंप दी गयी।
मंडल प्रभारी शिवाजी कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में संतराम मौर्या को जिला प्रभारी एवं जनार्दन मौर्या को सलाहकार पद का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा दिलीप को अध्यक्ष, रामनरेश उपाध्यक्ष, श्रीराम मौर्या महासचिव, मनोज कुमार साहनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
रामनेवास, विश्राम मौर्या, रामसेवक, पिंटू मौर्या, राम प्रकाश मौर्या संगठन सचिव चुने गये है। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ने कहा कि बाबूराम कुशवाहा को साजिश के तहत फंसाया गया है। एक दिन सच सबके सामने आयेगा। उन्होंने बाबूराम की अपने समाज में काफी पहुंच है। यहीं कारण है कि उनके विरोधी अधिक है। जन अधिकार मंच का गठन आम आदमी की आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया है।
इस अवसर पर सावित्री मौर्या, शोहरत मौर्या, अजीमुल हसन सिददीकी, रामसिंगार, गीता मौर्या, शांति मौर्या, रामतिलक मौर्या, पारस नाथ विश्वकर्मा, श्रीमती कुसमावती, राजमति, नसीम आदि की उपस्थिति रही।