मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत गरीबों को पांच लाख तक कार्ड मिलेगा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना में पांच लाख के स्वास्थ्य सहायता से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत पांच लाख का गोलडन कार्ड वितरण सम्बंधी बैठक कलेक्ट्रेट में हुई।
इस मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लाभार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहतद 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का नाम छूट गया था उन्हें लाभान्वित किये जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभिायान के अन्तर्गत जनपद में 18646 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। विधायक श्याम धनी राही, राघवेन्द्र प्रताप सिंह व सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के संबध में अन्य जानकारी भी दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित लाभार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इस कार्यक्रम में ए.एन.एम. को टेबलेट वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, सीडीओ हर्षिता माथुर, सीएमओ डा. आर.के.मिश्र की भी उपस्थिति रही।