लोग बाहर न निकलें, घर पर ही रहें, गरीबों को मदद भेजी जा रही है़- डीएम मीणा

April 10, 2020 12:14 PM0 commentsViews: 625
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए 14 अप्रैल तक लाँकडाउन कर दिया चल रहा है। इस दौरान कल जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील करते हुए अपील किया है कि अपने लोग घरों में ही रहें और बाहर न निकले।

डीएम के मुताबिक अब तक निराश्रित बेसहारा योजना के तहत 1 हजार व्यक्तियों के बैंक खाते में रु. 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।397465 कार्ड धारकों को 9749.960 मी. टन खाद्यान्न गेंहू, चावल वितरित किया गया है। निःशुल्क खाद्यान्न अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जिनका जाब कार्ड बना है और क्रियाशील हैं।उनको निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है शेष कार्ड धारको को 2 किलो गेंहू, तीन रू. किलो चावल दिया जा रहा है। मदद का काम आगे भी जारी रहेंगी।
बतते चलें कि जिले में अभी कोरोना पाजिटिव का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से डीएम ने ज्याद से ज्यादा लोगों को कोरंटीन कराने की रणानीति अपनाई है। उनकी यह नीति पड़ी जिलें के मुकाबले काफी सफल दिख रही है।

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत 25 हॉटस्पॉट केंद्रों को चिन्हित किया गया है। यह केंद्र डुमरियागंज चौराहा, बेवा, हल्लौर बढ़नी चाफा, भारत भारी, सोनहटी भड़रिया, मन्नीजोत, भनवापुर आदि हैं। चिकित्सीय दुकान के अलावा अन्य सभी दुकानें प्रतिबंधित रहेंगे ताकि लाक डाउन का पूर्णतया पालन सके ।इन hotspot केंद्रों के लोग कि किसी सेवा को छोडकर फेरी लगाकर,ठेला, रिक्शा से घर घर जाकर ग्राहकों को आपूर्ति सेवाएं दे सकेंगे ।कोई व्यक्ति पालन नहीं करता है तो महामारी नियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply