जनता इंटर कालेज बनियाडीह की प्रबंध कमेटी आठ माह से निष्क्रिय, फर्जीवाड़ा चरम पर

January 4, 2021 4:33 PM0 commentsViews: 169
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विकास खंड लोटन अंतर्गत जनता इंटर कालेज बनियाडीह की प्रबंध कमेटी पिछले आठ माह से निष्क्रिय चल रही है। प्रबंध समति बजाय चुनाव कराने के फर्जीवाड़ा सिस्टम कर लाखों का गोलमाल करने कर रही है। जबकि स्कूल को संचालित करने के लिए हर तीन साल पर प्रबंध कमेटी का चुनाव कराने का प्रावधान है। यह अलग बात हैकिपिछले मार्च माह से ही समूचा भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है।

बताया जाता है कि तराई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा जनता इंटर कॉलेज बनियाडीह संचालित होता है। प्रबंधन समिति लगभग आठ महीने पहले समाप्त हो गई है। प्रबंधक, प्रिंसिपल सच्चाई और तथ्य से बच रहे हैं। वे अपने लाभ और सुविधाओं के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने एक्सपायर मैनेजमेंट की मीटिंग बुलाई है। समति के सदस्य बीपी मिश्रा ने मांग की है कि स्कूल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रबंध समिति का चुनाव कराया जाय।

Leave a Reply