जनता दल (यू) के पूर्वांचल प्रभारी ने शोहरतगढ़ कार्यालय का किया उदघाटन
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। कस्बा स्थित तहसील मुख्यालय के निकट मनोज वर्मा के आवासीय परिसर में बुद्धवार को विधानसभा जदयू कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जदयू नेतृत्व की उपलब्धियों के बारे में भी बताया।
अपने संबोधन में मुख्यअ तिथि वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि 2005 के पहले के बिहार और आज के सी एम नीतीश बाबू के बिहार में बहुत अंतर आया है आज के बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रतिव्यक्ति आय में जमीन आसमान का अंतर जमीन पर देखने को मिलेगा आज के बिहार में चोरी डकैती हत्या बलात्कार न के बराबर है अपराध का ग्राफ सबसे निचले स्तर पर है पूरे भारत में ऐसी शराब बंदी आपने नहीं देखी होगी। जिसे शराब पीना होता है वह बिहार की सीमा पार करके दूसरे प्रदेशों में चलकर जाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार जहां शाम ढलने के बाद लोग सड़कों पर नहीं निकल पाते थे आज 9 बजे रात तक बेखौफ होकर निकलते हैं। अपना काम करते हैं लड़कियां जहां स्कूलों में न के बराबर जाती थीं आज उनकी संख्या लड़कों के बराबर है। हमारे विद्यालयों में जितने छात्रों का नामांकन है उतने बच्चे आपको क्लास में मिलेंगे। कुल मिलाकर ये की जबसे सी एम नीतीश कुमार ने बागडौर संभाली है तब से बिहार हर क्षेत्र में अपने उच्चतम स्तर तक विकसित हुवा है।
मौके पर मौजूद पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ किंकर ने कहा कि अब विधानसभा कार्यालय खुल जाने से कार्यकर्ताओं और शुभचिन्तकों से संवाद में आसानी होगी। कार्यकर्ता अपनी बातों को पहुँचाने और विचार विमर्श के लिए बेहतर होगा। कार्यक्रम का संचालन किशोरी लाल गुप्ता ने किया। इस दौरान शिवकुमार चौरसिया, अशोक कान्दू, सुनील गुप्ता, अनु चौरसिया, घनश्याम गुप्ता, लोचन प्रसाद, रामु गुप्ता, राम शंकर, शिव गुप्ता, सचिन गुप्ता, संतोष, राकेश नारायण त्रिपाठी, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।