गई थी होली की मर्केटिंग करने, मगर झोला छाप डाक्टर ने जान ले ली

March 24, 2016 9:21 PM0 commentsViews: 439
Share news

नजीर मलिक

koly

सिद्धार्थनगर। वह बेचारी औरत होली की पूर्व संध्या पर घर से त्यौहार की तैयारी के लिए सामान खरीदने निकली थी, लेकिन रास्ते में एक झोलाछाप ने उसकी जान ले लिया। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मामला इटवा पुलिस सर्किल का है।

खबर है कि ग्राम पकरैला निवासी सरवन की 35 साल की पत्नी कल होली के त्यौहार के लिए कुछ सामान लेने के लिए इटवा बाजार गई थी, जहां उसने त्यौहार के लिए सारे सामानों की हंसी खुशी खरीदारी की।

बताया जाता है कि शाम को वह वापस लौटी तो उसे रास्ते में अपनी तबीयत कुछ भारी लगी। उसने गांव से पहले संग्रामपुर चौराहे पर रुक कर एक झोला छाप डाक्टर को अपनी परेशानी बताई। डाक्टर ने उसे दवा भी दिया।

ग्रामीणों के अनुसार महिला ने डाक्टर की दवा की एक खुराक वहीं खाई। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़़ने लगी। वह मौके पर ही बेहोश हो गई। जब तक लोग कुछ समझ कर उसे अस्पताल ले जाने की सोचते, उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद पकरैला गांव में कोहराम मच गया है। घटना के बाद झोला छाप दुकान बंद कर गायब है। पुलिस ने इस तरह के किसी मामले की जानकारी से इंकार किया है।

Leave a Reply