शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूसे मोहम्मदी डॉ सरफ़राज़ ने लोगों को दी बधाई

October 20, 2021 1:31 PM0 commentsViews: 163
Share news

 

 

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़। कस्बे में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर नाजिम ए आला नवाब खान व सदर अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में जुलूस ए मुहम्मदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। इस मौके पर सर्जन ढा.मोहम्मद सरफराज अंसारी ने शोहरतगढ़ वासियों को बधाई दी है।

जुलूस-ए- मुहम्मदी बड़ी मस्जिद से निकलकर मस्जिद टोला, रायनी मोहल्ला, रमजान गली चौराहे से नीबी दोहनी पहुंचा।वहां से शोहरतगढ़-खुनुवा मार्ग से वापस होता हुआ रमजान गली चौराहा , पुलिस पिकेट श्री राम जानकी मंदिर होता हुआ  गडाकुल तिराहा पहुंचा जहाँ से वापस उसी मार्ग से होता हुआ नगर पंचायत कार्यालय,अब्दुल जब्बार गली होते हुए गोलघर,डॉक्टर अंसारी गली के रास्ते पुनः बड़ी मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

जामा मस्जिद शोहरतगढ के इमाम कारी रजीउल्लाह ने कहा कि हम सभी को रसूल ए पाक के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए । जिससे समाज में भेद-भाव का खात्मा हो और हिंदू मुसलमान सिख ईसाई सब मिल जुल कर अपने वतन हिदुस्तान की तरक्की में कदम से कदम मिला कर चलें। इस दौरान विधायक प्रत्याशी डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति वाला धर्म है जो दिलों को जोड़ने का काम करता है शांतिपूर्ण जुलूस सम्पन्न करवाने को लेकर प्रशासन के जिम्मेदारों को बधाई दी।

जामा मस्जिद प्रबंधक नवाब खान ने कहा कि इस्लाम में वतन परस्ती आधा ईमान है। कोई शख्स उस वक्त तक मुसलमान नहीं हो सकता है जब तक उसके दिल में वतन की मोहब्बत न हो। सदर अलताफ हुसैन ने कहा कि इस्लाम की खूबसूरती से ही दिन बदिन इस्लाम दुनिया के कई देशों में इसके मानने वालों चाहने वालों की संख्या बढ़ी है इस्लाम शांति का पैगाम देता है।

जुलूस में नवाब खान, डॉ शादाब अंसारी, इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी, वकार मोईज खान, अरमान अंसारी, मो शहजाद, जिशान रगरेज ,इजहार हुसैन निशार चौधरी मोहम्मद आमिर, सभासद अफसर अंसारी सभासद मोहम्मद अशरफ अंसारी सभासद नियाज अहमद सभासद संजीव जायसवाल, मनोज गुप्ता, मुशताक नेता, मतीन कुरैशी, मौलाना आजाद शाहरुख शाह वकील खान सहित हजारों लोग शामिल रहे।वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के महथा में आसिम नैय्यर, परसोहिया में जावेद, धनौरा में नसीम खान, बगुलहवा में ग्राम प्रधान सद्दाम की देखरेख में  जुलूसे मोहम्मदी सम्पन्न हुआ।

 

Leave a Reply