राजस्थान में होने वाली जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियन शिप में खेलेंगी बढ़नी की बेटियां
सगीर ए खाक़सार
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी की कुमारी गायत्री पुत्री संतोष कुमार मिल कालोनी बढनी, सोनी पासवान पुत्री प्रहलाद बढनी ब्लाक के अवधही निवासिनी का चयन प्रादेशिक जूनियर वॉलीबॉल टीम में हुआ है। इनके चयन से जिले में हर्ष का माहौल है। खेल प्रेमी इनके उज्व्वल भविष्य की कामना कर रहें हैं।
भारत नेपाल सीमा स्थित गाँधी आदर्श इण्टर कालेज बढनी की बालिकाएं लगातार कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। अपनी लगन व कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर सीमित संसाधन में प्रादेशिक जूनियर टीम में चयनित होकर बढ़नी नगर का नाम रोशन कर रही हैं।
जिला वॉलीबाल संघ के सचिव मो. इब्राहिम ने बताया कि उक्त चयन 10 दिसंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में सम्पन्न हुए प्रतियोगित में प्रतिभा के आधार पर हुआ है। कु. सोनी एवं गायत्री 16 से 21 दिसम्बर तक राजस्थान में होने वाली जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियन शिप में में प्रतिभाग करेंगीं । दोनों चयनित खिलाड़ी कोच शम्भू नाथ गुप्ता के प्रशिक्षण में खेल की बारीकियों को सीख रही हैं ।
इनके चयन पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सगीर ए खाक़सार, जिला वॉलीबाल संघ के कमालुद्दीन, देवेन्द्र पांडेय, रत्नेश सिंह, डॉक्टर मोबीन, इशांक सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सोनू गुप्ता, जागृति स्पोर्टिंग क़ल्ब बढनी के अध्यक्ष अक़ील अहमद मुन्नू, असलम खान, ओंकार गुप्ता, निज़ाम अहमद, करम हुसेन इदरीसी, विकास सिंह, जुग्गी राम राही, अब्दुल हलीम, मो. जमाल, मसूद अहमद, नवशाद आलम, विद्यालय के प्रबंधक कुणाल प्रताप शाह, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दी है।






