प्याज और कपड़े की तस्करी में तीन व्यक्ति पकड़े गये

December 26, 2019 12:14 PM0 commentsViews: 690
Share news

 

निजाम जीलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर  प्याज और कपड़े की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफतार कर उनके पास से बरामद माल को जब्त कर लिया है । पकड़े गये लोगों में एक नेपाल का निवासी बताया जाता है।

बाताया जाता है कि पकड़े गये लोग  साइकिलों के माध्यम से प्याज और कपड़े की खेप को बार्डर पर कर रहे थे, लेकिन एसएसबी के जवानों ने उसे दबोच लिया। जवानों ने बरामद माल को सीमा शुल्क कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया है। जब्त किये गए  सामान और साइकिल की कुल कीमत -264 लाख आंकी गई है ।

पकड़े गये लोगों की पहचान  अजय लोध पुत्र रामकुमार लोध, अरबाज पुत्र कलामुद्दीन ककरहवा थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर और बेचन मौर्या पुत्र सवार मौर्या गाव ओडवालिया थाना लुम्बिनी नेपाल के रूप मे हुई है। इस दौरान पेट्रोलिंग करते हुए सशस्त्र सीमा बल के जवान उप निरीक्षक मुकेश चौधरी ,आरक्षी अश्विनी,आरक्षी आफताब आदि शामिल रहे।

Leave a Reply