ककरहवा में सांसद पाल के साथ डीएम, सीडीओ सहित तमाम लागों ने किया पौध रोपण
निजाम जीलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। 22 करोड़ पौध रोपण महाकुम्भ मे सांसद जगदम्बिका पाल और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ककरहवा मे शासन द्वारा गांधी उपवन मे पौध रोपण किया। इस मौके पर सबने पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा की प्रदेश का जितना भूभाग है उसका 33 प्रतिशत पेड़ लगाना है। अगर इसके हिसाब से 80 प्रतिशत पेड़ हमने बचा लिए तो हमारा दायित्व पूरा हो जायेगा । कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा की 38 लाख पेड़ जिले मे बांटा गया और किसानों ग्राम प्रधानों को नि शुल्क दिया गया हैं, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे। इसके लिए हमारा युद्ध स्तर पर पौधे बांटे गये हैं।
इटवा विधायक सतीश चंद द्विवेदी ने कहा की पौधे को अपने बेटे और बेटी की तरह पालना चाहिए । कार्यक्रम में , सी डी ओ हर्षिता माथुर , सहित नोडल अधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी, डी फ ओ ने भी पौधा रोपड़ किया गौरी शंकर प्रियदर्शी ने कहा की शाशन द्वारा पहली बार इतने मात्रा मे ग्राम पंचायत स्कूल और लोगो को निशुल्क पेड़ दिया गया है । जिसमे ककरहवा और दूर दराज के लोग स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।