रामानंद मिश्रा द्वारा कम्बल वितरण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बेशिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
मेराज़ मुस्तफा
सिद्धार्थनगर। इटवा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत इनरी में निवर्तमान ग्राम प्रधान व भाजपा नेता रामानंद मिश्रा द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेशिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी द्वारा दो सौ से अधिक कम्बल वितरण किया गया।
ज्ञात हों कि इससे पूर्व शुक्रवार को भी वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा हांड़ कंपकपा देने वाली ठंड को देखते हुए डेढ़ सौ से अधिक गरीबों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं में कम्बल वितरण किया गया था। रविवार को पुनः क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के बेशिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि दो सौ से ज्यादा गरीबों व असहायों में कम्बल वितरण किया गया।
कम्बल वितरण के दौरान शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान ग्राम प्रधान रामानंद मिश्रा द्वारा विगत कई वर्षों से गरीबों व असहायों में ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जाता रहा है जो सराहनीय है क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से परमात्मा, मिश्रा, शैलेष पाठक, रमाशंकर उपाध्याय, लौटू पाण्डेय, विनय तिवारी, रामसूरत चौरसिया, पप्पू सिंह, मोहम्मद मोबीन, बालगोविंद, सुधीर पाण्डेय सहित तमाम क्षेत्रीय व ग्रामीणों की उपस्थित रहे।