कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के लिए डीएम ने धन देने का दिया निर्देश
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर।जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास विधि से प्राप्त धनराशि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मेंजिलाधिकारी दीपक मीणा द्धारा प्रभारित खनन क्षेत्रों के विकास खण्ड अन्तर्गत जैसे नौगढ़, लोटन, शोहरतगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण/सुदृढ़ीकरण तथा शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता ठीक कराये जाने के लिए उन विद्यालयो में धनराशि उपलब्ध कराये जाने के संबध में विचार किया गया।
जिलाधिकारी मीणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त विद्यालयों की स्थिति का फोटोग्राफ के साथ अबिलम्ब सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, जिससे अगली बैठक में उन विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को ठीक कराये जाने के लिए दी जाने वाली धनराशि को प्रेषित किया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सूर्यका न्त त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, अधि.अभि. लोविवि प्रांतीय खंड आर.एस.यादव, अधि.अभि. आर. ई.एस., जिला खनन अधिकारी नरेश कुमार महतो, खनन लिपित दिलीप कुमार व अन्य की उपस्थिति रही।