बधाइयों का तांताः दिल्लीमें नफरत की राजनीति को ध्वस्त किया केजरीवाल ने

February 13, 2020 12:08 PM0 commentsViews: 178
Share news

 

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। भारत का दिल कही जाने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पूरी दुनिया ने अपनी निगाह लगा रखी थी। जिस तरह से दिल्ली में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा था उससे देश के तमाम हिस्सों की साम्प्रदायिक ताकतें यह देखना चाहती थी कि नफरत इंसानियत पर भारी पड़ ही जाएगी, लेकिन ऐसा हुवा नहीं दिल्ली की जनता ने नफरत करने वाले गिरोह और उसके सरगना को हिन्दू मुस्लिम एकता ने ऐसा धोबी पाट मारा की नफरत धूल में मिल गयी। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार द्वारा किये गए पानी , बिनली , शिक्षा , स्वास्थ्य , भरस्टाचार पर किये गए कार्यों को जनता ने सर्वोपरि रखा और फर्जी , दिखाऊ राष्ट्रवाद की हवा निकाल दी। आप पार्टी द्वारा 70 में से 63 सीटें जीतने पर पूरे देश और दुनिया में खुशी का माहौल है । नफरत करने वाले जो करंट शाहीन बाग को देना चाहते थे दिल्ली की अच्छी जनता ने ऐसा करंट दिया कि बी जे पी चारों खाने चित्त हो गई। आप पार्टी द्वारा और दिल्ली की जनता को शोहरतगढ़ के लोगों ने भी बधाई दी है। हर तरफ खुशी का माहौल है लोगों के चेहरों पर मुस्कान है।

आप पार्टी द्वारा शानदार विजय पर कस्बे के सभासद प्रतिनिधि बाबूजी ने कहा है कि जो जनता के हित में काम नहीं करेगा जनता उसे नकार देगी । सभासद संजीव जैसवाल ने दिल्ली की जनता व केजरीवाल को बधाई दी है उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को भविष्य में धर्म की गंदी राजनीति छोड़नी होगी। आम जनता के लिए स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, रोटी कपड़ा की जरूरतों को पूरा काटना होगा । दिल्ली की जनता ने हिन्दू मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर काम किया है सबको मुबारकबाद देता हूँ।

 

 

Leave a Reply