खुलासाः बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते बाप ने बेटों की मदद से बुशरा क्लीनिक के कम्पांडर का किया था कत्ल
दो बेटों समेत हत्यारोपी बाप गिरफ्तार, कत्ल के एक महीना २२ दिन बाद
पुलिस ने सुलझाया हत्या की पूरी गुत्थी, क्लीनिक कर्मियों को मिली राहत
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे के बुशरा पाली क्लीनिक पर आठ जुलाई की रात हुई कम्पाउंडर वसी खान की हत्या का खुलासा हो गया है। प्रेम और सेक्स के काले खेल का पर्दाफाश करते हुए पलिस ने का आरोपी पिता जुम्मन और दो नाबालिग पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। हत्यारोपी ने माना है कि मृतक युवक का उसकी बेटी से अवैध संबंध था, और मृतक उसे भगाने की फिराक में था। मना करने पर भी नहीं मानने पर मजबूरन उसकी हत्या करनी पड़ी।
इटवा कस्बा में डुमरियागंज मार्ग पर स्थित डॉ. नावेद के बुशरा पाली क्लीनिक पर कार्य कर रहे वसीउल्लाह खान पुत्र अजीमुल्लाह की आठ जुलाई की रात में गला रेतकर हत्या हो गई थी। उसका शव क्लीनिक में ही पाया गया था। वह संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव का निवासी था। नौ जुलाई सुबह को इसकी सूचना डॉ. नावेद ने पुलिस को दी। अज्ञात पर केस दर्जकर मामले की इटवा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम छानबीन कर रही थी। इस घटना को लेकर पूरा क्लनिक ही संदेह के घरे में था। अतः उसका चुलासा बेहद जरूरी हो गया था।
इटवा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करने के लिए निरंतर प्रयास में लगी थी। अंत में सब कुछ माबाइल का लाक खुलने के बाद स्पष्ट हुआ।जिसमें बगल की एक लड़की से सम्बंध की बात समाने आई। उसके बाद पुलिस ने अस्पताल के कीब रहने वाले जुम्मन और उसकी बेटी से थोड़ी सख्ती से बात चीत की तो सारा मामला सामने आ गया। और पुलिस ने बुधवार को इटवा कस्बा से आरोपी जुम्मन और उसके दो नाबालिग पुत्रों को गिरफ्तार कर लिय। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार सर्जिकल ब्लेड व एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय व बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।
बेटी को भगाने की फिराक में था, इसलिए काट दिया गला
दरअसल मृतक युवक वसीउल्लाह का पाली क्लीनिक के बगल में स्थित हत्यारोपी जुम्मन के घर से प्रतिदिन शाम को खाने का टिफिन आता था। मृतक इसके बदले में हत्यारोपी को एक हजार रुपये प्रति माह देता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक का उसकी पुत्री से अवैध संबंध था और वह उसकी पुत्री को व्हाट्सएप पर चैट करता था तथा अपने पास अक्सर बुलाता था। जानकारी होने पर मृतक को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। वह उसकी पुत्री को लेकर भागने की फिराक में था। अब उसकी इज्जत का सवाल था, वह क्या करता? अंत में भयानक फैसला लेते हुए उसने अपने दो नाबालिग पुत्रो के साथ मिलकर आठ जुलाई की रात भोजन में नींद की गोली मिलाकर टिफिन भेजा। जिसके वह दोनों पुत्रों के साथ क्लीनिक में जाकर सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर वसीउल्लाह को मार डाला था।
पुलिस जांच से संतुष्ट है मृतक का पिता
मृतक वसीउल्लाह के पिता अजीमुल्लाह का कहना है कि वह पुलिस की जांच एवं प्रक्रिया से संतुष्ट है। पुलिस मामले की जांच में उससे जो सहयोग मांगा, वह उसने किया है। अब वह आरोपियों को दंड दिलाने के लिए कोर्ट में भी पैरवी करेगा।
मोबाइल फोन से हुआ खुलासा
एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक के मोबाइल से मामले का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस इसे खुलवाने के लिए अहमदाबाद भी गई थी। इसके खुलने के बाद ही मृतक के अवैध संबंध का खुलासा हुआ था।