रासासं ने पेश की मानवता की मिसाल, खून देकर बचाई महिला की जान

June 28, 2020 12:44 PM0 commentsViews: 194
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के वर्करों ने कल खून देकर एक महिला की जिंदगी बचा ली। महिला गुहुत बीमार थी। उसको खून की तत्काल जरूरत थी। कार्यकर्ताकी इस दिलेरी के तारीफ की जाा रही है।

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोईज खान को फोन के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर स्वयं , साथ में छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी को लेकर किडनी डायलिसिस मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की । जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मुन्नी देवी ग्राम नदवलिया शोहरतगढ़ को 2 यूनिट B+ ब्लड की जरूरत थी, किडनी डायलिसिस मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

संगठन के संयोजक वकार मोईज खान ने मिली सूचना के आधार पर स्वयं संज्ञान लेते हुए छात्र नेता मोहम्मद शहजाद के साथ जिला अस्पताल रवाना हो गए। वहां पहुंच कर दोनों ने तत्काल ब्लड बैंक जाकर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही महिला को एक- एक यूनिट रक्तदान करके उसकी जान बचाई। संयोजक वकार खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर तबके की मदद की जाए, समाज के लोगों की मदद, सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना ही हमारा मकसद है।

Leave a Reply