किसान और युवा गाँवों में बता रहे हैं भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियां: डा. अरविन्द शुक्ला
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सरकार की गलत नीतियों ने गांव के किसान और युवाओं व मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है।युवाओं में सरकार की देश विरोधी निजीकरण की नीतियों और शिक्षा के व्यवसायीकरण के साथ ही बेरोजगारी को आंखें मूंदे रखने को लेकर ग्रामीणों और युवाओं का गुस्सा चरम पर है। उनकी बर्दाश्त की सीमा टूट चुकी है।
उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के युवा विंग जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द शुक्ला ने कही। उन्होंने ने कहा कि युवा कांग्रेस किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों और छोटे किसानों की लड़ाई गांव गांव और शहर शहर लड़ रही है उनका हक हम दिलवा कर रहेंगे।
विधानसभा बाँसी में महिलाओं ने गैस सिलिंडर घर के बाहर निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। दूध बेंचने वाले यादव समुदाय के लोगों ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया कि सैम्पलिंग के नाम पर उन्हें लगातार शोषित किया जाता है और उनसे मनमाने ढंग से धन उगाही की जाती है।
कार्यक्रम का संयोजन आदर्श राणा ने किया। इस दौरान संजीव जैसवाल, रामानन्द लोधी, दीपचंद लोधी, संजय कुमार, सुनील यादव, अमजद अली, सोनू पासवान, अवधेश कुमार प्रजापति, चंद्रशेखर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।