किसानों के सर्मथन में जिले भर में किसान यात्रा निकालेगी सपा

December 6, 2020 2:26 PM0 commentsViews: 131
Share news


अजीतसिंह

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद राज्यसभा आलोक तिवारी के अध्यक्षता में शनिवार को जिला इकाई की मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार 7 दिसम्बर को किसान बिल के विरोध में प्रदेश व्यापी किसान यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनी। तहसील स्तर पर सबको जिम्मेदारियां सौंपी गई।  जिससे जनपद के सभी क्षेत्रों में किसानों के सर्मथन में होने वाले जन आंदोलन को गांव गांव में किसानों से संपर्क कर  इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया जाएगा l

        बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों के कारण पूरे देश और प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है महंगाई चरम सीमा पर है हमारे देश का अन्नदाता किसान आज अपने हक और  अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है। बीजेपी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। साधन सहकारी समितियों पर कहीं भी तौल नहीं हो रहा है। जहाँ के धान क्रय केंद्र खुला वहां पर बोरों केे अभाव में किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। 

 जिसका सीधा सीधा लाभ व्यापारी उठाकर किसानों के धान को औने पौने दाम में खरीद रहा है उन्हाेंंनेे कहा समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों की और किसानों की हिमायती रही है हम लोग किसान आंदोलन को गली गली चौराहे चौराहे और गांव-गांव चलकर तेज करेंगे और इस जनविरोधी भाजपा सरकार को जन सहयोग से उखाड़ फेंक कर ही दम लेंगे।

इस अवसर पर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, अफसर  हुसैन रिजवी,  घिसियावन यादव, मोहम्मद जमील सिद्दीकी,  सरफराज भ्रमर, अनूप कुमार यादव, चंद्र मणि यादव,  अजय यादव, जोखन प्रसाद चौधरी, तोताराम वर्मा, अब्दुल कलाम सिद्दीकी,  सोनू यादव, घनश्याम जायसवाल, धीरू यादव चंद्रजीत जायसवाल, अंबिकेश श्रीवास्तव, अमून मेकरानी, विजय यादव विशंभर लाल श्रीवास्तव अनूप त्रिपाठी, अमित यादव डब्लू सिंह, रविंद्र यादव व चंचल रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply