किसान के बच्चे ही बार्डर की रक्षा में सर्वस्व बलिदान कर रहे हैं- डा. चंद्रेश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा है कि जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके बच्चे ही देश की बॉर्डर की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान कर रहे हैं। लेकिन इन सच्चे वीरों को खालिस्तानी और आतंकवादी बोलने में, मोदी सरकार को ज़रा भी शर्म नहीं आती।
डा. चंद्रेश ने कहा है कि शहीद गुरतेज सिंह चीनी सेना से लड़ते हुए जिस दिन वीरगति को प्राप्त हुए थे, उनके पिता मोदी सरकार से काले कानून वापस लेने की विनती कर रहे थे। शनिवार को छुट्टी मिलते ही अपने पिता से दिल्ली बॉर्डर पर मिलने आए एक जवान की आँखे भर आयीं। किसान परिवार दुख और परेशानी झेल रहे हैं, सिर्फ देश को गुलामी से बचाने के लिए मगर मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैये को छोड़ने को तैयार नहीं है। यह देश के किसानों की बिडम्बना है।