कोरोना के मददेनजर ग्राम प्रधान सर्वेश ने किया गांव का सेनेटाइजेशन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आज विकास खंड बर्डपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरसन के सभी गाँव को कीटनाशक दवा का छिड़काव करके सेनेटाइज़ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सर्वेश जायसवाल ने जनता से सोशल डिस्टेंस बनाने तथा साफ सफाई की अपील की है।
ग्राम प्रधान ई० सर्वेश जायसवाल ने ग्राम पंचायत सहयोगी अशोक शर्मा, शैलेश शर्मा, बालजी व सफाईकर्मी मूलचंद, पीताम्बर, एवं रामदास के साथ मिलकर ख़ुद गाँव के हर गलियों, सड़कों, एवं घरों के आस पास दवा का छिड़काव करके सेनेटाइज किया व लोगों को घर घर जाकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा किद अगर कोई विशेष जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार वालों के साथ घर मे ही बिताएं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि बच्चों को खाना खिलाने से पहले साबुन से अच्छे से हाथ धुलवा दें उसके बाद खाना खाने दें। क्यों कि जितना साफ सफाई रखेंगे उतना ही कोरोना वायरस से बचाव कर पाएंगे।