महाराजगंजः चोरी के खुलासे व गिरफ्तारी को लेकर कोल्हुई पुलिस पर उठ रहीं अंगुलियां
शिव श्रीवास्तव
महराजगंज़।कोल्हुई थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में दो युवकों की गिरफ्तारी पर जनता में आश्चर्य है। पुलिस ने जिस प्रकार युवकों को अलग अलग जगहों से उठा कर तथा उनके पास से जकदी और तमंचा बरामदगी के साथ उनकी गिरफ्तारी दिखाई, वहकिसी को पच नहीं रही है। लिहाजा थाना क्षेत्र में चोरी के पर्दाफाश और गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में भांति भांति की चर्चाएं चल रही हैं।
विगत दिनों पूर्व कोल्हुई कस्बे में लोटन रोड पर स्थित दयाशंकर चतुर्वेदी के मकान में जब उनका पूरा परिवार किसी मांगलिक कार्यक्रम में गया था, तभी रात में चोरों ने उनके घर के बाहर का ताला तोड़कर घर में भीषण लूटपाट किया था, अगली सुबह जब परिवार के सदस्य पहुंचे तो हालात देख होश उड़ गए , मामले में दयाशंकर चतुर्वेदी द्वारा कोल्हुई थाने में तहरीर दिया गया था , जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन चल रही थी कि तभी मामले में कोल्हुई पुलिस द्वारा कस्बे से 19/12/2020 की मध्यरात्रि को कस्बे के सोनारी गली में छापेमारी कर एक युवक नूर आलम उर्फ राज पुत्र अलीहसन को पुलिस ने उठाया था।
बताते चले उक्त प्रकरण में चार दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद कोल्हुई पुलिस द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर चोरी के मामले का खुलासा कर वाहवाही लूटी जा रही है,जिससे कस्बे में पुलिस द्वारा खुलासे को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है । बता दे पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में चोरी के मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तारी दिखाई गई है , जिसमें दो युवक को नूरआलम उर्फ राज पुत्र अलीहसन व मोइन अंसारी उर्फ टिंकल को पुलिस द्वारा 22 दिसम्बर को कोल्हुई के पॉवर हाउस के पीछे पकड़ा गया दिखाया गया है । इसी प्रकार नूर आलम उर्फ राज पुत्र अलीहसन को पुलिस द्वारा 19/20 की मध्यरात्रि को कोल्हुई पुलिस ने उसके घर से सोते वक़्त छापेमारी कर उठाया था। जबकि विश्वसनीय सूत्रों द्वारा पता चला है कि दूसरे युवक मोइन अंसारी उर्फ ट्विंकल को पुलिस ने कोल्हुई के मेन चौराहे से उठाया था । इन दोनों अभियुक्तों के पास पुलिस द्वारा एक के पास से 4500 रूपए व दूसरे के पास से 5500 रूपए व 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस दिखाया गया है ,जबकि दयाशंकर चतुर्वेदी के मकान से भीषण चोरी हुई थी जिसमें मकान मालिक द्वारा तहरीर में बताया गया था कि कुल एक लाख बीस हजार नगद व कीमती जेवरात की चोरी हुई थी । जबकि पुलिस द्वारा चोरी के खुलासे में एक भी आभूषण की बरामदगी नहीं की गई है जिससे पुलिस पर चोरी के खुलासे को लेकर तरह तरह का चर्चा है।
फिलहाल चोरी के मामले में पुलिस खुलासा करके वाहवाही लूट रही है । लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस द्वारा 19 तारीख मध्यरात्रि में नूर आलम उर्फ राज को उसके घर से छापा मार कर कर उठाया गया था तो गिरफ्तारी 22 तारीख को पॉवर हाउस के पीछे क्यों दिखाया है? यह जांच का विषय है ।
देखा जाए तो कोल्हुई के पॉवर हाउस के पीछे कोई मकान ही नहीं है। उक्त मामले में खुलासे को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी जेवरात की बरामदगी नहीं कर पाई है जिससे ये पता चले कि ये वही चोर है जो उस रात दयाशंकर चतुर्वेदी के घर मे चोरी की वारदात में शामिल थे । बड़ा सवाल यह है कि क्या कोल्हुई पुलिस गुडवर्क के चक्कर में ऐसे ही बिना तथ्य और सबूत के मामले का खुलासा कर वाहवाही लूटना चाह रही है । उक्त प्रकरण में अब देखना है कि जिले के आलाधिकारी द्वारा मामले में क्या जांच की जाती है जो की स्पष्ट रूप से संदिग्ध खुलासा प्रतीत होता है।