धान की एमएसपी 35 सौ फिक्स करे सरकार- कांग्रेस सेवा दल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कृषि विधेयक के विरोध में किसानों के हौसला अफजाई करने के लिए जिले के किसान उदयभान चौधरी को कांग्रेस सेवा दल ने शहर के प्रमुख दन्त चिकित्सक डॉ. अरबिंद शुक्ला की अगुवाई में अपने संसाधनों से 3500/- का चेक सौंपा। सेवा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि धान की एमएसपी यही होनी चाहिए।
कांग्रेस सेवा दल के लोगों ने सरकार से अपील किया है कि किसानों को कम से कम 3500/- रुपये धान का भुगतान सुनिश्चित किया जाय तथा न्यायालय जाने का अधिकार भी उन्हें मिले, जो कृषि विधेयक ने उनसे छीन लिया है। मौके पर सत्येंद्र चौधरी, जनार्दन, मनोज चौधरी, डॉ. शिवानंद ओझा, डॉ. अरविंद शुक्ला, बाबूलाल, अजीत आदि मौजूद रहे।