आखिर कोटेदार हुआ सस्पेंडः कैसे आकाश में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो

June 26, 2020 1:29 PM0 commentsViews: 694
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। जिलापूर्ति अधिकारी ने बुधवार को गड़ाकुल कोटेदार (उचित दर विक्रेता) अल्ताफ हुसैन को भ्रष्टाचार के आरोप में दुकान को सस्पेंड कर दिया। साथ ही साथ गड़ाकुल कि दुकान को, निकट के दुकान छतहरी में अटैच कर दिया। जिसकी सूचना कार्यालय द्वारा उचित दर विक्रेता श्रीराम को देते हुए गड़ाकुल कोटेदार अल्ताफ हुसैन को भी दे दी।

पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ रामसेवक यादव ने बताया कि भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। ग्राम गड़ाकुल के उचित दर विक्रेता की दुकान, निकट के उचित दर विक्रेता छतहरी में अटैच किया गया है। साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशक में अन्य कार्यवाही की जाएगी।

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को अधिवक्ता नगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शोहरतगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत गड़ाकुल के उचित दर विक्रेता (कोटेदार) अल्ताफ हुसैन प्रकरण में जांच के लिये विधिक रूप से 91 पन्नों के साथ लिखित बयान अधिकारी को दी। इस मुहिम में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय नागरिक भी अधिवक्ता के साथ शपथ पत्र के देते हुए साथ आये थे।

इसके पूर्व 15 जून 2020 को जाँच अधिकारी द्वारा अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न देने व अधिक रुपये लेने सम्बन्धी शिकायतों की जाँच के लिए अन्त्योदय के 35 कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी के 73 कार्ड धारकों का बयान लिया गया। जिसमें पात्र गृहस्थी के 689 व अन्त्योदय के 126 यानी 815 कार्ड धारकों के सापेक्ष में से 108 कार्ड धारकों का बयान लिया गया।

जिसका संज्ञान लेते हुए जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा गराकुल के उचित दर विक्रेता अल्ताफ हुसैन पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया

दैवीय घटना पर पीड़ित के घर पहुँचे तहसीलदार राजेश अग्रवाल, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नही मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से मांगा स्पस्टीकरण

Leave a Reply