कोटेदार पर खाद्यान्न गबन करने का आरोप, जांच की मांग
हमीद खान
इटवा, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा के कोटेदार पर प्रति यूनिट एक किलोग्राम खाद्यान्न कम देने का आरोप लगाते हुए दो दर्जन से अधिक कार्ड धारकों उपजिलाधिकारी इटवा ने जांच की मांग की।
प्राप्त जानकारी के मुताविक ग्राम पंचायत गौरा और कपिया के कोटे की दुकान गौरा निवासी चेतनराम चलाते है। साथ बिगत वर्षो से ग्राम पंचायत सिसवां बुजर्ग का कोटा निलंबन के चलते गौर के चेतनराम की दुकान से संबद्ध कर दिया गया। वर्तनमान में उनके पास तीन ग्राम पंचायतों के छः गावाें के वितरण का जिम्मा है।
बतौर कार्ड धारक चिनकू, गंगाराम, राम कुबेर, मतीउल्लाह, श्रीपत, सफीउल्लाह सहित दो दर्जन लोगो ने उपजिलाधिकारी इटवा से जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक कार्ड में 10 यूनिट का नाम दर्ज है। तो प्रत्येक यूनिट में एक किलोग्राम कम खाद्यान्न यानि कि पूरा 10 किलोग्राम कम खाद्यान्न का गमन कर लिया जाता है।
ऐसे में सैकड़ों कार्ड में एक हजार से अधिक यूनिट से कई कुन्तलो खाद्यान्न की हेरा फेरी की जा रही है। जिससे एक तरफ शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है तो दूसी तरफ पाों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी इटवा जुबेर बेग ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।